Motivational short story in hindi
एक गांव में एक बाबाजी रहा करते थे , बाबाजी बहुत चमत्कार थे ,पुरे गांव वाले उनहे चमत्कार का लोहा मन ते थे और बाबाजी का एक पैर नहीं था वो एक पैर से दिव्यांग थे फिर भी बाबाजी जब जब नाच ते थे तब तब बारिश होती थी ,शरू में तो लोगो को समज नहीं आता था लेकिन धीरे धीरे गांव वालो का विश्वास बढ़ता गया और बाबाजी को सब कुछ मालूम था गांव में जब भी लोगो को लगता था की बारिश की जरुरत है ,किसान की फशल उत्तरी तो वो तुरंत पहुंच जाते थे और बाबाजी से कहते थे की बाबाजी आप नृत्य करते तो शायद आज बारिश हो जाती औरवाक्यमें वो शाम को बारिश होती थी।
Read more :- जीतने का मतलब | Winner Moral story in hindi
एक बार शहर के चार लड़के घूमते घूमते पहुंचे गांव में और गांव वालो ने बताया की हमारे यहाँ एक बाबाजी है जो वैसे नाच ते हे की बारिश आजाती है लड़के भी शहर के थे तो उन्होंने बोला की दरअ सल बात ऐसी है की हमारे शहर में बहुत आगे की सोच है और हम ये गांव वालो की सोच को नहीं मानते और दुशरी बात ऐसा कुछ भी नहीं होता जो बाबा नाचे और बारिश आजाय ,ये कोनसी बाते कर रहे हो ? गांव वालो ने कहा चलो तुम्हे लेकर के चलते है और बाबाजी के पास ले गए और बाबाजी को बताया की ये लड़के कह रहे की हम भी नाचेंगे तो बारिश होगी , लड़को ने चेलेंज किया , पहले लड़के ने शरू आत की आधे घंटे तक नाचा हर तरी केसे नाचा लेकिन बारिश नहीं आयी फिर दुशरा लड़का नाचा , तीशरा लड़का नाचा , चौथा सबने थोड़ा थोड़ा try किया 15 मिनट ,20 मिनिट। अब बाबाजी की बार आयी बाबाजी ने नाच ना शरू किया लेकिन बारिश नहीं आयी १घन्टा बाबाजी नाचे बारिश नहीं आयी २घण्टा नाचे लेकिन बारिश नहीं आयी दोपहर होगयी शाम होने लगी और जोरो जोड़े से बदलो की आवाजे शरू होने लगी और अचानक से बारिश होने लगी लड़के चमत्कार के आगे अभिभूत होगये और हाथ जोड़ लिया प्रणाम करलिया और बोले बाबाजी चमत्कार हुआ तो हुआ कैसे हम भी नाचे एक एक कर के नाचे लेकिन बारिश नहीं आयी आप नाचे बारिश कैसे आगयी ? तो बाबाजी ने कहा पहली बात जब भी में नाच ता हु में ये सोच ताहु और मान ता हु की बारिश होगी , दुशरी बात में तब तब नाचताहू की जब तक बारिश न हो जाये।
Hindi Quotes :- leadership quotes in hindi | नेतृत्व पर अनमोल कथन
बोध ( पाठ ) :- जिंदगी में सफलताका का यही फंदा है पहली बात , यह मानकर चली ये की आपको सफलता मिलेंगी और दुशरी बात , तब तक मेहनत कर ते रहिये जब तक की आप सफल न होजाये।
इसलिए तो हम कहते है की महेनत कर ते रहि ये हिम्मत मत हारी ये।
-: Short story of Motivational in hindi
Follow on Quora :- Yash Patel